विधानसभा सत्र से पहले आज सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक

विधानसभा सत्र से पहले आज सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक

  •  
  • Publish Date - July 17, 2020 / 12:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

भोपाल। विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। सुबह 11:00 बजे विधानसभा में सर्वदलीय बैठक आयोजित होगी। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित बीएसपी, एसपी और निर्दलीय विधायक शामिल हो सकते हैं। 

पढ़ें- लॉकडाउन के बाद भी ग्वालियर में फूटा कोरोना बम! एक साथ मिले 162 कोरोना मरीज, जबलपुर में 31 नए मरीज..

बता दें मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र 20 जुलाई से शुरु होगा। मानसून सत्र में पूर्व सीएम कमलनाथ विपक्ष के नेता होंगे। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता ने बताया, ‘‘हमने विधानसभा सचिवालय को पत्र भेजकर सूचित किया है कि सदन में हमारे नेता कमलनाथ होंगे.’’

पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, आज 735 मरीज आए सामने, ..

उन्होंने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश विधानसभा में पार्टी का नेतृत्व करेंगे। गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम आने के बाद कमलनाथ को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया था।