लखनऊ: दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ को लेकर मचे सियासी घमासान में समाजवादी पार्टी की एंट्र्री हो गई है। पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिल्म की रिलीज होते ही एक थिएटर को बुक कर लिया है। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने सभी सपा नेताओं को फिल्म दिखाने के लिए पूरा थिएटर बुक किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पार्टी ने गोमतीनगर स्थित वेव सिनेमा हॉल में एक ऑडी बुक की है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को फिल्म के रिलीज होने पर एसपी अपने कार्यकर्ताओं को लखनऊ के सिनेमा हॉल में फिल्म दिखाएगी।
Samajwadi Party: On the directive of party President Akhilesh Yadav ji, today party will organize a screening of the movie #Chhapaak for its workers. A cinema hall in Lucknow has been booked for this. pic.twitter.com/Tux2F1GfsZ
— ANI UP (@ANINewsUP) January 10, 2020
बता दें कि दीपिका की फिल्म छपाक ऐसिड विक्टिम महिला के संघर्ष की कहानी है। इस संघर्ष के तार राजधानी के गोमती नगर स्थित ‘शीरोज’ कैफे से भी जुड़े हैं। बीते दिनों जेएनयू हिंसा के बाद दीपिका पादुकोण काले कपड़े पहनकर कैंपस गई थी और छात्रों का समर्थन किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर समर्थन के साथ-साथ दीपिका का विरोध भी हुआ और सोशल मीडिया पर बायकॉट छपाक ट्रेंड होने लगा।