नक्सलियों पर एयर स्ट्राइक ! सुरक्षाबलों ने हेलीकॉप्टर से की बमबारी, नक्सलियों ने बम से हुए गड्ढे-मलबों की तस्वीर भी जारी की | Air strike on Naxalites! Security forces bombard helicopter, Naxalite spokesperson issued press note alleging

नक्सलियों पर एयर स्ट्राइक ! सुरक्षाबलों ने हेलीकॉप्टर से की बमबारी, नक्सलियों ने बम से हुए गड्ढे-मलबों की तस्वीर भी जारी की

नक्सलियों पर एयर स्ट्राइक ! सुरक्षाबलों ने हेलीकॉप्टर से की बमबारी, नक्सलियों ने बम से हुए गड्ढे-मलबों की तस्वीर भी जारी की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : April 21, 2021/10:14 am IST

सुकमा। नक्सलियों ने बीजापुर में हेलीकाप्टर से बमबारी करने का आरोप लगाया है, नक्सलियों की स्पेशल ज़ोनल कमेटी के प्रवक्ता ने प्रेस नोट जारी किया। बीजापुर के पामेड़ इलाक़े में आसमान से बमबारी का आरोप लगाया है। नक्सलियों ने बम से हुए गड्डे व मलबों की तस्वीर भी जारी की है, नक्सलियों की पीएलजीए द्वारा जगह बदलकर बड़े ख़तरे को टालने की बात कही। 19 अप्रैल की सुबह ड्रोन और हेलिकॉप्टर से बमबारी का आरोप लगाया है।

read more: छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को फ्री में लगेगी कोरोना वैक्सीन, मुख्यमंत्री भूपेश ब…

बता दें कि बीते 3 अप्रैल को बीजापुर के तर्रेम में नक्सलियों ने हमला कर सुरक्षाबलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया था। इस घटना में सुरक्षाबलों के 22 जवान शहीद हुए थे, वहीं 5 नक्सली मारे गए थे, इस दौरान नक्सलियों ने एक जवान को अगवा भी कर लिया था और पांच दिनों बाद मध्यस्थता के बाद जवान को जन अदालत लगाकर मध्यस्थों के हवाले कर दिया था।

read more:दर्दनाक, ऑक्सीजन टैंक लीक होने से आधे घंटे रूकी सप्…

इस घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अगले ही दिन दौरा किया था और बस्तर में ही कई जगहों पर मीटिंग लेकर नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि हम नक्सलियों से अब आर पार की लड़ाई करेंगे, जवानों का खून बर्बाद नहीं जाएगा। हम इसका बदला लेकर रहेंगे और इस लड़ाई को इसके प​रिणाम तक ले जाएंगे। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई उसी रणनीति का हिस्सा है। बहरहाल इस मामले में सुरक्षाबलों से जानकारी आना अभी शेष है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/6IaP0vWyg1M” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>