रायपुर। रायपुर से वाया रांची कोलकाता जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट बिना यात्रियों को सूचना दिए रद्द कर दी गई, जिसके बाद यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। घंटे भर बाद भी एयर इंडिया की ओर से जवाब नहीं मिलने पर यात्रियों ने एयर पोर्ट पहुंचे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से गुहार लगाई। मंत्री ने वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से एयर इंडिया के अधिकारियों से बात करने कहा पर इसके बावजूद एयर इंडिया की ओर से यात्रियों को कोई जवाब नहीं दिया गया।
यह भी पढ़ें —नेशनल हाईवे में हो रहे घटिया निर्माण देख खफा हुईं विधायक, कहा बंद कर दो निर्माण कार्य, अधिकारियों को दी ये चेतावनी
यात्रियों ने बताया की सुबह से लगातार एयर इंडिया की फ्लाइट का समय बदला गया लेकिन रद्द होने की जानकारी नहीं दी। जिसके कारण वो दूसरी एयर लाइन की टिकट बुक नहीं कर पाए। यात्रियों में ज्यादातर बुजुर्ग थे जिन्होने बताया की उन्हे रांची और कोलकाता से आगे की फ्लाइट पकड़नी थी, कइयों की होटल भी बुक थी जिसका नुकसान उन्हे उठाना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें — NMDC के अधिकारियों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, एनएमडीसी की लीज को रिन्यू करने के आदेश
रात सवा नौ बजे तक एयर इंडिया की ओर से यात्रियों से संपर्क नहीं किया गया जिसके बाद मायूस होकर यात्रियों को होटल में रुकने वापस शहर आना पड़ा। यात्रियों ने एयर इंडिया के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में शिकायत करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें — प्रदूषण कम करने की बैठक में नही पहुंचे गौतम गंभीर, हुई आलोचना तो कहा…..AAP मुझे जी भरकर गाली दीजिए’
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/kl2NRG1shQ0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>