दो ​दलित बच्चों की हत्या का मामला, AICC ने गठित की तीन सदस्यीय कमेटी, कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेगें सही रिपोर्ट | AICC set up a three-member committee to murder two Dalit children, will submit correct report to Congress President

दो ​दलित बच्चों की हत्या का मामला, AICC ने गठित की तीन सदस्यीय कमेटी, कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेगें सही रिपोर्ट

दो ​दलित बच्चों की हत्या का मामला, AICC ने गठित की तीन सदस्यीय कमेटी, कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेगें सही रिपोर्ट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: September 28, 2019 2:26 pm IST

भिण्ड। शिवपुरी में दो दलित बच्चों की हत्या के मामले में AICC अनुसूचित विभाग ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। इस कमेटी में भिण्ड-दतिया लोकसभा के प्रत्याशी रहे देवाशीष जरारिया समेत तीन लोगों को सदस्य बनाया गया है। यह टीम घटना स्थल का मुआयना कर तथ्यात्मक जानकारी की रिपोर्ट देगी। एससीएसटी के अध्यक्ष नितिन राउत और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगें।

ये भी पढ़ें — कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- भारत का कर्ज 88 लाख करोड़ हुआ और प्रधानमंत्री कहते हैं…

गौरतलब है कि शिवपुरी जिले के भावखेड़ी गांव में दबंगों ने बीते बुधवार को दो मासूमों को पीट-पीटकर मार डाला था। इस घटना ने एक तरफ जहां मध्य प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए, वहीं दूसरी ओर सामाजिक समरसता के नीचे दबी छुआछुत और घृणा के क्रूर चेहरे को भी उजागर किया है। भावखेड़ी गांव में एक तरफ जहां दबंगों की दहशत से लोगों में डर पसरा हुआ है, वहीं पीड़ित परिवार के सदस्यों के चेहरे पर मातम है।

ये भी पढ़ें — वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 15 अक्टूबर तक सभी बिलों के भुगतान का दिया आदेश

इस मामले में भी घटना के तुरंत बाद सीएम कमलनाथ, बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर दुख जताया था। नेताओं ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। इसलिए घटना के तुरंत बाद जिला प्रशासन ने पंचायत की ओर से मृतक के परिजनों को पांच-पांच हजार रुपए और रेडक्रॉस की ओर से 25-25 हजार रुपए की सहायता दी। इसके बाद गुरुवार की सुबह कलेक्टर अनुग्रह पी. पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और एससी/एसटी एक्ट के तहत दोनों बच्चों के परिजनों को 8 लाख 25 हजार रुपए का चेक सौंपा।

ये भी पढ़ें — राजधानी में हनीट्रैप की आरोपी प्रीती तिवारी भेजी गई जेल, पिता भी पुलिस की हिरासत में, पीड़ित कारोबारी की कार बरामद

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/pRj-QmIN3B0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers