कृषि मंत्री तोमर ने पुल निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
कृषि मंत्री तोमर ने पुल निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
आगरा (उप्र),28 फरवरी (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को आगरा के बाह क्षेत्र में चंबल नदी पर बनने वाले पुल के लिए भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर तोमर ने बताया कि यह पुल लगभग तीन साल में बनकर तैयार होगा और करीब 90 करोड़ रुपये की लागत आयेगी।
कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि पुल के बन जाने से उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के लोगों के लिए विकास के नए रास्ते खुलेंगे।
पुल के भूमि पूजन समारोह में बाह क्षेत्र के पूर्व विधायक राजा अरिदमन सिंह आदि भी मौजूद रहे।
भाषा सं. धीरज
धीरज

Facebook



