‘पकौड़े’ पर भारी गोबर, कृषि मंत्री बोले- पीएम किसान सम्मान निधि से ज्यादा राशि हम गोबर में देंगे

'पकौड़े' पर भारी गोबर, कृषि मंत्री बोले- पीएम किसान सम्मान निधि से ज्यादा राशि हम गोबर में देंगे

  •  
  • Publish Date - July 8, 2020 / 06:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है। चौबे ने केंद्र की पीएम किसान सम्मान निधि योजना पर निशाना साधते हुए बयान दिया है कि पीएम किसान सम्मान निधि से ज्यादा राशि हम गोबर में देंगे। 

पढ़ें- विकास दुबे का राइट हैंड अमर दुबे एनकाउंटर में ढेर, जल्द लगने वाला ह..

कृषि मंत्री ने कहा है कि गौपालकों को प्रति माह लगभग दो हज़ार रु मिलेंगे, जबकि केंद्र की योजना में चार माह में दो हज़ार रु मिलते हैं। गोबर के दाम तय करने बनी समिति ने डेढ़ रु प्रति किलो गोबर खरीदने की अनुशंसा की है।

पढ़ें- शिक्षक ने गले और हाथ की नस काटी, लहू से लिखा- ‘भ्रष्टाचार मुर्दाबाद…

आपको बता दें छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में डेढ़ रुपए में गोबर खरीदेगी। इस योजना का हरेली के दिन शुरुआत होगी।