रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मॉनसून सत्र कल से होगा, सत्र को लेकर संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि विधानसभा की कार्रवाई कोरोना गाइडलाइन के अनुसार होगी। सरकार सभी विषयों पर चर्चा के लिए तैयार है और मुद्दों पर विपक्ष को जवाब देगी। कई आवश्यक विधेयक सदन में पेश किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: रमन सिंह ने कहा ‘राहुल गांधी पर भरोसे का मतलब वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार, कांग्रेस ने किया बड़ा पटल…
वहीं यूरिया संकट पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि अंबिकापुर, रायगढ़ समेत कई जिलों में यूरिया संकट की बातें आ रही हैं यह सही नहीं है छत्तीसगढ़ में यूरिया की कोई कमी नहीं है। अंबिकापुर में पर्याप्त यूरिया की आपूर्ति की गई है, कालाबाजारी की जानकारी आएगी तो कार्रवाई होगी। उन्होने कहा कि किसान निश्चिंत रहें पूरे प्रदेश में यूरिया की कमी नहीं है।
ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान, हंगामेदार रहेगा विधासभा का मान…
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष पद पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि गांधी परिवार के नेतृत्व में कांग्रेस एकजुट रह सकता है, वर्तमान समय की यह मांग है कि राहुल गांधी नेतृत्व संभालें। छत्तीसगढ़ के कांग्रेसियों की ये अपील है कि राहुल गांधी पार्टी की कमान संभाल लें।
ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश लोकवाणी में “समावेशी विकास, आपकी आस” विषय पर करेंगे बात,…