पेंड्रा, छत्तीसगढ़। अमित जोगी की जाति का मामला एक बार फिर गर्मा गया है। बीजेपी नेता समीरा पैकरा ने अमित जोगी की जाति प्रमाण पत्र रद्द करने की मांग की है।
पढ़ें- राजधानी रायपुर में 4 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, इन इलाकों से मिले संक्रमित, देखिए
समीरा पैकरा ने कलेक्टर को इसके लिए ज्ञापन भी सौंपा है। समीरा पैकरा ने आदिम जाति कल्याण विभाग के सचिव को भी ज्ञापन सौंपा है।
पढ़ें- अंधविश्वास: मौत को मात देने इस युवती को गोबर से ढका, आखिरकार दो लोग..
बीजेपी नेता के मुुताबिक 31 अक्टूबर 2013 की ऑर्डरशीट में केवल चचेरी बहनों की जाति प्रमाणपत्र के आधार पर ही अमित जोगी को भी जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया था। पैकरा के मुताबिक अमित जोगी के जाति प्रमाणपत्र में नियमों की अवहेलना की गई है।