जबलपुर। मध्यप्रदेश में जबलपुर के कटंगी में करीब 100 एकड़ के रकबे में हुए कब्जे को लेकर IBC24 की खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और पाटन SDM अनुराग तिवारी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से कब्जा की गई जमीन का निरीक्षण किया। (anurag tiwari sdm patan jabalpur)
ये भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी से की अपील, कहा- राज्य के विशेष दर्जे के साथ न करें
SDM अनुराग तिवारी ने वन विभाग, राजस्व विभाग और विद्युत विभाग को भी पत्र जारी कर जांच की बात है। आपको बता दें कि अवैध तरीके से कब्जा करके रह रहे लोगों को बिजली विभाग ने बिजली का कनेक्शन दे रखा है जिसकी वजह से कब्जाधारियों के हौसले और अधिक भी बुलंद हैं।
ये भी पढ़ें: मूवी रिव्यू : बोल्ड और बिंदास सेक्सोलॉजिस्ट के सब्जेक्ट को उठाने की कोशिश करती
इतना ही नहीं बल्कि कब्जाधारी यहां करीब 10 सालों से रह रहे हैं। लेकिन न तो प्रशासन का ध्यान इस ओर गया और न ही जनप्रतिनिधियों का। लिहाजा ibc24 की खबर के बाद से ही यह जमीन चर्चा का विषय बनी हुई है और अब प्रशासन इस पर कार्रवाई की बात कह रहा है। (jabalpur katangi news)