भिंड, मध्यप्रदेश। भिंड में IBC 24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। कोरोना से माता-पिता की मौत के बाद अनाथ 5 बच्चों की भरण-पोषण और रहने की जिम्मेदारी महिला बाल विकास विभाग ने उठाया है।
पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले.. दीपावली तक मिलेगा और एक और DA, 3 फीसदी इजाफा के साथ
माता-पिता की मौत के बाद पांचों बच्चे भोजन मांगकर खाते थे। बच्चे पिछले 6 माह से गांव में भोजन मांगकर अपना भरण पोषण कर रहे थे।
पढ़ें- मायावती को फोर्ब्स ने दुनिया की 100 शक्तिशाली महिलाओं में जगह दी, जानिए आज का इतिहास
महिला बाल विकास के अधिकारी, सीईओ जिला पंचायत, एसडीएम, एसडीओपी लहार पीड़ित बच्चों के बीच पहुंचे।
पढ़ें- ‘देश के मेंटोर’ कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर बने सोनू सूद, इस सरकार का ऐलान
प्रशासन ने बच्चों के भरण-पोषण और उनके रहने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी ली है। परिवार में सबसे बड़ी बच्ची 7 साल की और सबसे छोटा बच्चा 6 माह का है।