कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की मौत के बाद परिजनों को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति, शिवराज कैबिनेट के फैसले.. देखिए

कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की मौत के बाद परिजनों को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति, शिवराज कैबिनेट के फैसले.. देखिए

  •  
  • Publish Date - July 22, 2020 / 07:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

भोपाल। शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। सीएम शिवराज अब मंत्रियों से रोड मैप, डिलेवरी मैकेनिज्म पर वन-टू-वन चर्चा करेंगे। मीटिंग के दौरान सीएम शिवराज ने मंत्रियों को विकास कार्यों के लिए टारगेट सेट करने के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें- किसानों पर बिजली विभाग की सख्ती, बिल नहीं पटाया तो ..

 

सीएम शिवराज ने बयान दिया है कि वे अगस्त से विभागों की समीक्षा करेंगे। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह सिर्फ भोपाल में होगा।

पढ़ें- भोपाल के 25 इलाकों में 26 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन, कल…

कोई भी सार्वजनिक समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा। जिल स्तर पर कलेक्टर, एसपी तिरंगा फहराएंगे।

पढ़ें- लॉकडाउन में इस बार बरती जाएगी ज्यादा सख्ती, बिना वजह घर से निकलना पड़ सकता है भारी, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

वहीं नाबालिग से यौन शोषण का आरोपी एसआई को बर्खास्त किया गया है। सीएम शिवराज ने आरोपी सब-इंस्पेक्टर पंकज जैन के बर्खास्तगी के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें- एक और एनकाउंटर, पुलिस ने शेखर लोधी के पैर में मारी गोली, हत्या के आ…

बैठक में फसल बीमा योजना को मंजूरी मिल गई है। भू अभिलेख निर्माण के द्वारा गांव में किसानों की जमीन का सर्वे गांव में मकानों पर लोन लिया जा सकेगा। कोविड-19 के दौरान संक्रमण का शिकार हुए दो पुलिसकर्मियों की मौत के बाद परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।  नई औद्योगिक समृद्ध नीति को भी मंजूरी मिल गई है। 100 करोड़ के बजाए अब 125 करोड़ के उद्योगों को मेगा प्रोजेक्ट के अंतर्गत मान्य माना जाएगा।