बिलासपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद अनलॉक को लेकर नया आदेश जारी किया गया है, अब रविवार को भी रात 8 बजे तक दुकानें खुल सकेंगी, जिला प्रशासन ने ये आदेश जारी किया है। इसके पहले प्रदेश के अधिकतर जिले अनलॉक हो चुके हैं। हालांकि प्रशासन ने कुछ पाबंदी जरूर तय की है। इसी बीच बिलासपुर जिला प्रशासन ने अनलॉक के लिए नई गाइडलाइन जारी की है।
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट में ‘मोबाइल एडिक्शन’ का शिकार हो रहे बच्चे ? जानें नुकसान और इससे…
इसके पहले रायपुर में सभी दुकानें रात 8 बजे तक खुलेंगी। वहीं, प्रशासन ने रविवार को भी दुकानों को खोलने की छूट दे दी है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें: UPSC Exam 2021: 5 सितंबर को नहीं होगी एनडीए/ एनए 2 परीक्षा, नई तारी…
छत्तीसगढ़ में बीते दिन 293 कोरोना मरीज मिले है, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 08 मरीजों की मौत हुई है, अब तक 9 लाख 92 हजार 684 संक्रमित हो चुके हैं, छत्तीसगढ़ में अब तक 13423 मरीजों की मौत भी हो चुकी है, बीते दिन 710 मरीज डिस्चार्ज हुए थे और अब तक 9 लाख 72 हजार 372 मरीज स्वस्थ हो चुके है, छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 6,889 है।