शस्त्र पूजा के बाद आधा राउंड फायरिंग से दहला क्षेत्र, नियमों को ताक में रखकर इन संगठनों ने किया आयोजन | After sham puja, half-round firing shook the area, these organizations organized keeping the rules in check

शस्त्र पूजा के बाद आधा राउंड फायरिंग से दहला क्षेत्र, नियमों को ताक में रखकर इन संगठनों ने किया आयोजन

शस्त्र पूजा के बाद आधा राउंड फायरिंग से दहला क्षेत्र, नियमों को ताक में रखकर इन संगठनों ने किया आयोजन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: October 8, 2019 2:31 pm IST

ग्वालियर। विजयादशमी के पावन पर्व पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल का शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शस्त्र पूजन के बाद यहां जबरदस्त हर्ष फायरिंग की गई। पुलिस की चेतावनी के बाद भी यहां हर्ष फायरिंग की गई। इस फायरिंग के दौरान प्रांत मंत्री पप्पू वर्मा भी मौजूद थे। आधा दर्जन राउंड फायरिंग से पूरा परिक्षेत्र दहल गया।

यह भी पढ़ें — रावण दहन तो दूर, दशहरा का नाम सुनकर ही कांप उठती है लोगों की रूह, जानिए ऐसा क्या हुआ था यहां

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा शस्त्र पूजा का आयोजन नदीगेट पर, सरस्वती विद्या मंदिर उ.मा.वि. प्रांगण में किया गया था। इस दौरान नंगी तलवारें, बन्दूकें लेकर रैली भी निकाली गई। जबकि खुलेरूप से शस्त्र लहराते हुए रैली करना पूरी तरह से मना है।

यह भी पढ़ें — राजधानी के WRS कॉलोनी में आज शाम होगा 101 फिट ऊंचे रावण का दहन, राज्यपाल और मुख्यमंत्री होगें शामिल

विजयदशमी पर शस्त्र पूजा तो आम बात है लेकिन शासन की गाइडलाइन के अनुसार हर्ष फायरिंग करना प्रति​बंधित है, वहीं अस्त्र शस्त्र लेकर खुले से रैली निकालना भी वर्जित हैं लेकिन यहां शासन प्रशासन की नियमों को ताक में रखकर इस संगठनों द्वारा आधा राउंड फायरिंग और खुली तलवारें लेकर रैली निकाली गई।

यह भी पढ़ें —  पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने किया आरक्षण का विरोध! इशारों-इशारों में कह डाली ये बात…

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/L17g_Uu1Bt4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers