रायपुर के बाद जगदलपुर में भी मिला एक कोरोना मरीज, रैपिड टेस्ट किट से जांच में मजदूर मिला पॉजिटिव

रायपुर के बाद जगदलपुर में भी मिला एक कोरोना मरीज, रैपिड टेस्ट किट से जांच में मजदूर मिला पॉजिटिव

  •  
  • Publish Date - May 4, 2020 / 03:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

जगदलपुर। बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में भी आज एक मजदूर की रैपिड टेस्ट किट से जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसके बाद उसका सैंपल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। RT-PCR टेस्ट के बाद ही इसकी अंतिम रूप से पुष्टि की जाएगी।

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मीडिया बुलेटिन, आज फिर मिला एक कोरोना पॉजिटिव मरीज, 22 हुए एक्टिव केस

बता दें कि आज ही राजधानी रायपुर में एक कोराना पॉजिटिव मरीज RT-PCR टेस्ट में पॉजिटिव मिला है जिसके बाद प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 58 हो गई है वहीं 22 एक्टिव केस हैं जिनमें 36 को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: पहले ही दिन प्रदेश में बिक गई 25 करोड़ रुपए से अधिक…

बता दें कि रैपिड टेस्ट किट से जांच को फाइनल नही माना जाता है इसलिए जब तक RT-PCR टेस्ट की​ रिपोर्ट का इंतजार करना होगा, इसके पहले भी रैपिड टेस्ट किट से जांच में कई मरीज पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी।

ये भी पढ़ें: शराब दुकान खोलने पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने जताई चिं…