Publish Date - May 2, 2021 / 03:01 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST
भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम कर्फ्यू का संदेश दिया है, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि गांव में कर्फ्यू लगाना है कोरोना को हराना है। उन्होंने कहा कि ‘गांव सुरक्षित तब हम सुरक्षित’। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि ना बाहर जाएं ना बाहर के लोगों को अंदर आने दें।
बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहे हैं, यहां करीब 18 जिलों के बड़े शहरों में कोरोना कर्फ्यू लागू हैं। ऐसे में सरकार के मंत्री ने अब गांव में कर्फ्यू लगाने का संदेश दिया गया है।
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 12,662 नए COVID-19 मामले, 13,890 रिकवरी और 94 मौतें दर्ज़ की गई।