नीमच। शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के मामले में पार्टी बनाने के एवज में रिश्वत लेते नीमच एडीएम विनय कुमार (neemuch sdm vinay kumar) धोका का रीडर रंगे हाथ गिरफ्तार। लोकायुक्त उज्जैन की टीम को राकेश परमार ने शिकायत की थी। अतिक्रमण की शिकायत मामले एडीएमके रीडर कमलेश गुप्ता ने 5000 की रिश्वत की मांग की थी, जिस पर लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी रीडर को कलेक्टर के सामने एक निजी होटल में 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा।
पढ़ें-जोमैटो डिलेवरी कैंसिल विवाद में पुलिस करेगी यूजर्स के खिलाफ कार्रवाई, धार्मिक भावनाएं भड़काने के …
मामला जीरन तहसील के गांव चीता खेड़ा का है जहां शासकीय भूमि पर किसी व्यक्ति के द्वारा अतिक्रमण किया गया था। अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार व एसडीएम नीमच ने भी हटाने के आदेश दिए थे। अतिक्रमणकर्ता ने एडीएम के यहां अपील की थी जिसकी जानकारी मिलने पर फरियादी एडीएम ऑफिस पहुंचा था। वहां रीडर कमलेश गुप्ता ने फरियादी को पार्टी बनाने के लिए 5000 की रिश्वत की मांग की थी। (Neemuch Latest News)
पढ़ें- सरकारी अस्ताल पहुंचने पर नेता प्रतिपक्ष के समक्ष नारेबाजी, जूनियर ड…
उन्नाव मामले में बीजेपी विधायक को पार्टी ने निकाला