आदित्य की कृपा से सिलेब्रिटी का टीकाकरण हो रहा है: भाजपा

आदित्य की कृपा से सिलेब्रिटी का टीकाकरण हो रहा है: भाजपा

आदित्य की कृपा से सिलेब्रिटी का टीकाकरण हो रहा है: भाजपा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: May 20, 2021 7:44 pm IST

मुंबई, 20 मई (भाषा) भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि बॉलीवुड अभिनेताओं और सिलेब्रिटी को महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे की मदद के कारण ‘बिना किसी परेशानी’ के कोरोना वायरस का टीका लग रहा है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य को इस संबंध में उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए संदेश भेजा गया, जिसका उन्होंने जवाब नहीं दिया, लेकिन शिव सेना ने इन आरोपों को खारिज किया है।

आरोप को खारिज करते हुये शिव सेना प्रवक्ता मनीषा कयांडे ने कहा, ‘‘ये आरोप आधारहीन हैं । किसी भी सेलिब्रिटी के लिये विशेष व्यवस्था नहीं की जा रही है। सभी नागिरक अपने स्तर से टीका लगवाने का प्रयास कर रहे हैं और इसके लिये पंजीयन करा रहे हैं ।’’

 ⁠

इससे पहले भातखलकर ने कहा, ‘‘राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे की कृपा से कई शीर्ष पेशेवरों, अभिनेताओं और उनके सहयोगियों को बिना किसी परेशानी के टीका लग रहा है। इन लोगों को कोरोना योद्धा होने के नाम पर टीका लगाया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि यदि यह नहीं रोका गया, तो राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से इस बारे में शिकायत की जाएगी।

भाषा सिम्मी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में