अभिनेता गोविंदा और ऋत्विक भौमिक हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट

अभिनेता गोविंदा और ऋत्विक भौमिक हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट

अभिनेता गोविंदा और  ऋत्विक भौमिक हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट
Modified Date: December 3, 2022 / 10:06 pm IST
Published Date: December 3, 2022 10:06 pm IST

मुंबई, चार अप्रैल (भाषा) । अभिनेता गोविंदा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और वह पृथकवास में रह रहे हैं। उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने यह जानकारी दी।

अभिनेता में संक्रमण के ‘आंशिक लक्षण’ हैं और वह जरूरी एहतियात बरत रहे हैं। सुनीता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ वह आज सुबह संक्रमित पाए गए। उनमें संक्रमण के आंशिक लक्षण हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। वह पृथकवास में हैं और जरूरी एहतियात बरत रहे हैं।’’

ये भी पढ़ें-
bijapur naxal attack : तर्रेम नक्सल हमले में अब तक 22 जवानों के शव बरामद, घायल जवानों से

गोविंदा बड़े पर्दे पर आखिरी बार 2019 में ‘रंगीला राजा’ फिल्म में दिखे थे। इससे पहले दिन में सुपरस्टार अक्षय कुमार और ‘बंदिश बैंडिट्स’ के कलाकार ऋत्विक भौमिक भी संक्रमित पाए गए।

 ⁠

शनिवार को मुंबई में कोविड-19 के 9,108 नए मामले सामने आए हैं, जो कि दैनिक मामलों में अब तक के सबसे ज्यादा हैं।

ये भी पढ़ें: दोरनागुड़ा-टेकलगुड़ा की पहाड़ियों के बीच 600 से ज्यादा नक्सलियों ने जवानों को एंबुश में फंसाया, द…

वहीं वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ में काम कर चुके अभिनेता ऋत्विक भौमिक ने रविवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और पृथकवास में रह रहे हैं।

अभिनेता ने इंस्ट्राग्राम पर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी। अट्ठाइस वर्षीय कलाकार ने लिखा, ‘‘ मैं आज सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और इसके बाद पृथकवास में रह रहा हूं।’’
ये भी पढ़ें: बीजापुर मुठभेड़ में 20 से ज्यादा जवानों के शहीद होने की खबर, IBC24

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे।

पिछले साल ऐमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई ‘बंदिश बैंडिट्स’ सीरीज से अभिनेता को लोकप्रियता मिली थी। इस सीरीज में श्रेया चौधरी, नसीरुद्दीन शाह समेत कई अन्य कलाकार थे।

 


लेखक के बारे में