भिलाई के नेहरू नगर स्थित जिनोटा फॉर्मेसी पर कार्रवाई, अधिक रेट में बेचे जा रहे थे मास्क और सेनिटाइजर

भिलाई के नेहरू नगर स्थित जिनोटा फॉर्मेसी पर कार्रवाई, अधिक रेट में बेचे जा रहे थे मास्क और सेनिटाइजर

  •  
  • Publish Date - April 11, 2020 / 09:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

दुर्ग, छत्तीसगढ़। लॉकडाउन के दौरान मुनाफाखोरी और कालाबाजारी के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इस कड़ी में भिलाई के नेहरू नगर के जिनोटा फॉर्मेसी में ड्रग डिपार्टमेंट ने छापा मारा है।

पढ़ें- सीएम शिवराज ने सराहा प्रधानमंत्री का नेतृत्व, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पीएम मोदी ने की प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से चर्चा

यहां मास्क और सेनिटाइजर ज्यादा दाम में बेचा जा रहा था। ड्रग डिपार्टमेंट के अधिकारी ग्राहक बनकर दुकान पहुंचे थे। मास्क को ज्यादा रेट में बेचते हुए जिनोटा फॉर्मेसी का संचालक पकड़ा गया है। खाद्य एवं औषधि विभाग ने ये कार्रवाई की है।

पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से मांगी राज्य के भीतर आर्थिक गतिविधिय…

इससे पहले भी विभाग ने राज्य के कई जिलों में ये कार्रवाई कर चुकी है। प्रदेश सरकार ने भी लॉकडाउन के दौरान मुनाफाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं।