हुक्के का कश लगाते धरे गए ‘रईसजादे’, जंगल कैफे सहित कई जगहों पर कार्रवाई

हुक्के का कश लगाते धरे गए 'रईसजादे', जंगल कैफे सहित कई जगहों पर कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - July 9, 2020 / 03:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। रायपुर में हुक्का बारों के खिलाफ राजधानी पुलिस की कार्रवाई का सिलसिला जारी है। शंकरनगर के मेनरोड स्थित जंगल कैफ़े और कटोरा तालाब इलाके के हुक एंड कुक रेस्टोरेंट पर दबिश देकर पुलिस ने कई युवक और नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें- तांत्रिक के चंगुल से 10 महिला और 6 युवतियों को छुड़ाया गया, सबूत मिटाने घर में लगा दी गई आग

जंगल कैफे का मालिक महेश चंद्राकर फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने यहां से उनके मैनेजर भुजबल यादव को गिरफ़्तार किया है। इसी तरह हुक एंड कुक रेस्टोरेंट संचालक संजू प्रमानिक और आमिर खान को गिरफ्तार किया गया है।

पढ़ें- कैबिनेट बैठक का समय बदला, मीटिंग से पहले प्रदेश अध्यक्ष करेंगे प्रे..

सभी के खिलाफ कोटपा के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने दोनो हुक्का बार से हुक्का पार्ट, चिलम समेत फ्लेवर्ड तंबाकू जब्त की है।

पढ़ें- प्रदेश में एक दिन में सामने आए 409 कोरोना मरीज, 219 मरीज हुए ठीक, क…