पुलिस की आंखों में धूल झोंककर भागा चोरी का आरोपी, सामान बरामद करने लेकर आए थे पुलिस के 4 जवान | Accused of theft ran into the eyes of the police, 4 policemen brought with them to recover the goods

पुलिस की आंखों में धूल झोंककर भागा चोरी का आरोपी, सामान बरामद करने लेकर आए थे पुलिस के 4 जवान

पुलिस की आंखों में धूल झोंककर भागा चोरी का आरोपी, सामान बरामद करने लेकर आए थे पुलिस के 4 जवान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: October 7, 2019 1:19 pm IST

रायपुर। राजधानी में एक चोरी का आरोपी पुलिस की आंखों में धूल झोंककर भाग गया। एक चोरी के मामले में सामान की बरामदगी के लिए आरोपी को बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पुलिस लेकर रायपुर आई थी। इसी दौरान कस्टडी से चोरी का आरोपी ​भाग निकला। आरोपी उरला थाना के बिरगांव इलाके से फरार हो गया है।

यह भी पढ़ें — पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने दिया विवेक तन्खा को जवाब, राजधर्म के अनुसार गर्वनर के पास ये हैं विकल्प

बता दें कि आरोपी नारद दास गेन्द्रे ने उरला इलाके में ही चोरी का सामान बेचा था। जिसे बरामद करने आरोपी को साथ में लेकर बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पुलिस आयी थी। आरोपी के साथ 4 पुलिस वाले भी आए थे लेकिन इसी दौरान पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार हो गया। बहरहाल आरोपी के खिलाफ उरला थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें — चाहे तो बाहर से ले आएं पर इन्हें हटा दें, कैबिनेट मंत्री ने डीन को बदलने लगाई गुहार

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/T-M6oLClXak” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>