रायपुर, छत्तीसगढ़। रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन चाकू खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 4 चाकू बरामद किया है।
पढ़ें- किसानों के पंजीकृत धान के रकबे और गिरदावरी में त्रु…
गुढ़ियारी के झंडा चौक पर रहने वाले मोनिष सिन्हा ने कुछ दिन पहले ऑन लाइन वेबसाइट से आर्डर कर चाकू मंगवाया था, जिसमें प्रतिबंधित चाकू के अलावा बटनदार धारदार चाकू भी शामिल थे।
पढ़ें- कोरोना के नाम पर लूट! रामकृष्ण केयर अस्पताल को नोटिस, अमेरिकी नागरिक ने की 5 करोड़ मुआवजे की मांग
मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई की गई। सायबर सेल प्रभारी रमाकांत साहू ने नशे के खिलाफ भी अभियान चलाने का बात की है। इसी बीच टीम ने केन्द्रीय जेल पेट्रोल पंप के पास 3 लोगों को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की बेचने के आरोप दबोच लिया गया।
पढ़ें- भाजपा ने हिंदुओं के लिए आखिर किया क्या? राम के नाम …
आरोपी आशीष भूषण, प्रकाश बंजारे एवं नेमू साहू पंडरी के रहने वाले हैं। तलाशी लेने पर उनके पास से 488 नग एन-10 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट और 1 बटनदार चाकू भी मिला। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स और आर्म एक्ट के तहत कार्रवाई की गई ।