AAP Released 2nd List: चुनावी मैदान में कूदी आम आदमी पार्टी, दूसरी लिस्ट में उतारे कई दिग्गज, देंगे कड़ी शिकस्त

AAP Released 2nd List: MP में आम आदमी पार्टी ने जारी की 29 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, इन दिग्गज नेताओं को मिला मौका

  •  
  • Publish Date - October 3, 2023 / 04:52 PM IST,
    Updated On - October 3, 2023 / 04:52 PM IST

AAP Released 2nd List: भोपाल । मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब चंद दिन रह गए हैं। ऐसे में प्रदेश में चुनावी माहौल छाया हुआ है। जहां बीजेपी ने आपनी तीन सूचियां जारी कर दी हैं वहीं विपक्षी दल कांग्रेस लगातार उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर रही है। इस दौरान कई चुनावी दांव पेच पार्टियों द्वारा खेले जा रहे हैं। एक तरफ बीजेपी ने जन आशीर्वाद यात्रा के जरीए लोंगो का आशीर्वाद पाने का प्रयास कर रही है तो दूसरी ओर जन आक्रोश यात्रा निकाल कांग्रेस लोगों का समर्थन जुटा रही है।

AAP Released 2nd List: भाजपा समेत सभी छोटी बड़ी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी हैं । इसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल के निर्देशन वाली आम आदमी पार्टी ने सोमवार को चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की आपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पहली सूची में 10 प्रत्याशियों की घोषणा की है। सोमवार को आप ने अपने एक्स एकाउंट पर सूची जारी कर इसकी सूचना दी। दूसरी सूची में बीजेपी से सीट ना मिलने पर बगावत कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर चुकी ममता मीणा को चाचौड़ा से प्रत्याशी घोषित किया गया है।

AAP Released 2nd List: आप ने भोपाल से दो उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है जिसमें पूर्व पार्षद मोहम्मद सऊद को उत्तर विधानसभा सीट से खड़ा किया गया है और नरेला विधानसभा सीट के लिए रईशा मलिक को प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी ने इंदौर जिले से तीन प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं – सुनील चौधरी (महू ), अनुराग यादव (इंदौर-1) और पीयूष जोशी (इंदौर-4)। पार्टी ने दमोह विधानसभा सीट से अभिनेत्री चाहत पांडे को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, मल्हरा से चंदा किन्नर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

AAP Released 2nd List: आप ने अपनी दूसरी सूची में भांडेर से रमानी देवी जाटव , भिंड से राहुल कुशवाह, मेहगांव से सतिंदर भदौरिया, गंधवानी से भेरूसिंह अनारे, शिवपुरी से अनूप दयाल, सिवनी-मालवा से सुनील गौर, बरगी से आनंद सिंह, पनागर से पंकज पाठक, पाटन से विजय मोहन पल्हा, सेंधवा से नन सिंह नवड़े, देवतलाब से दिलीप सिंह गुड्डू, मनगंवा से वरुण अंबेडकर, मऊंगज से उमेश त्रिपाठी, रैगांव से वरुण गुज्जर खटीक, मानपुर से उषा कौल, देवसर से रतिभान साकेत, सीधी से आनंद मंगल सिंह, बिजावर से अमित भटनागर, छतरपुर से भगीरथ पटेल, नागदा-खाचरौद से सुबोध स्वामी, रीवा से दीपक सिंह पटेल को चुनावी मैदान में उतारा गया हैं।

AAP Released 2nd List: 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 230 सीटों में से 114 सीटों का जादुई आकड़ा पार कर सत्ता पर काबिज हुई थी। हालांकि पूर्ण बहुमत न होने के चलते कांग्रेस ने प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनाई थी। उधर बीजेपी के खाते में 109 सीटें थी। लेकिन 2020 में कोरोना काल के दौरान नाराजगी के चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने समर्थक विधायकों के साथ कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था। जिससे सरकार गिर गई थी और एक बार फिर बीजेपी के हाथ में सत्ता आ गई थी। पार्टी ने भरोसा कर एक बार फिर शिवराज सिंह को प्रदेश की कमान सौंपी और मुख्यमंत्री बनाया गया।

read more: Merry Christmas Release Date: कैटरीना की फिल्म क्रिसमस इस दिन नहीं होगी रिलीज, फिल्म मकर्स ने किया बड़ा खुलासा 

read more: Bollywood stars on Paris fashion week: बहु के बाद बच्चन परिवार की बेटी ने किया रैंप वॉक, लाल ड्रेस में लग रही थी कमाल…

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें