नारायणपुर में 15 से 27 फरवरी तक आधार पंजीयन शिविर, इस गांव के लोग होंगे लाभान्वित

नारायणपुर में 15 से 27 फरवरी तक आधार पंजीयन शिविर, इस गांव के लोग होंगे लाभान्वित

  •  
  • Publish Date - February 21, 2021 / 12:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

नारायणपुर, छत्तीसगढ़। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू की पहल पर जिले के अंदरूनी गांवों के ग्रामीणो को केन्द्रीय वित्त पोषित योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से लाभान्वित किये जाने हेतु आधार पंजीयन शिविर का आयोजन 15 फरवरी से 27 फरवरी तक किया जाना है।

पढ़ें- खरीदी केंद्रों में धान के सुरक्षा एवं रखरखाव के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की नियुक्ति

जिसके अंतर्गत अधिक से अधिक योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने हेतु रोस्टर प्लान अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत बच्चों के आधार पंजीयन एवं विद्यालयों के विद्यार्थियों, समाज कल्याण विभाग तथा ग्राम /ग्राम पंचायत के योजनाओं से संबंधित हितग्राही तथा ग्रामवासियों का आधार पंजीयन किया जायेगा। 

पढ़ें- सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका, दुर्ग में मार्च महीने के इस तार…

आधार पंजीयन शिविर जनपद पंचायत ओरछा और ग्राम पंचायत सोनपुर में 15 से 27 फरवरी 2021 तक लगेगा।

पढ़ें- चंद घंटे के भीतर पुलिस ने किडनैप हुए बच्चे को छुड़ाया, सीएम बघेल ने…

कलेक्टर साहू ने खाद्य विभाग, उप संचालक समाज कल्याण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर/ओरछा, महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला शिक्षा अधिकारी को जारी आदेशानुसार कार्यवाही करने कहा है।