Helicopter Crash News : यहां हुआ दर्दनाक हादसा.. अस्पताल की बिल्डिंग से टकराया हेलीकॉप्टर, उड़ गए परखच्चे, 4 लोगों ने तोड़ा दम

Helicopter Crash News : यहां हुआ दर्दनाक हादसा.. अस्पताल की बिल्डिंग से टकराया हेलीकॉप्टर, उड़ गए परखच्चे, 4 लोगों ने तोड़ा दम |

  •  
  • Publish Date - December 23, 2024 / 09:16 AM IST,
    Updated On - December 23, 2024 / 09:20 AM IST

Helicopter Crash News : एक ओर जहां ब्राजील में विमान क्रेश की घटना सामने आई है तो वहीं दूसरी ओर तुर्की में एक हैलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों ने अपना दम तोड़ दिया है। ये हादसा उस वक्त हुआ जब हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान एक बिल्डिंग से टकरा गया और क्रैश हो गया। यह हेलीकॉप्टर एक एयर एंबुलेंस था। हालांकि इसमें कोई मरीज मौजूद नहीं था।

read more : CM Dr. Mohan Yadav Visit Sagar : आज सागर दौरे पर जाएंगे सीएम डॉ. मोहन यादव, लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण, उत्तराखंड मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल 

Helicopter Crash News : एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण-पूर्वी तुर्किये में रविवार सुबह एक एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे उसमें सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर में दो पायलट, एक चिकित्सक और एक स्वास्थ्यकर्मी सवार थे। सभी मुगला शहर से पड़ोसी प्रांत अंताल्या में एक मरीज को ले जाने के लिए उड़ान भर रहे थे।

जानकारी मुताबिक, हेलीकॉप्टर मुगला शहर के अस्पताल की छत से घने कोहरे और कम दृश्यता वाली स्थिति में उड़ान भरकर एंटाल्या शहर की ओर जा रहा था। हालांकि इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फुटेज में हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने के कुछ मिनटों तक कोहरे में घुमते हुए दिखा। इसके बाद हेलीकॉप्टर अस्पताल से टकराने के बाद अस्पताल के पास एक खाली जमीन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp