राजिम पहुंचा 23 हाथियों का दल, खड़ी फसलों को कर रहे चट, दहशत में ग्रामीण

राजिम पहुंचा 23 हाथियों का दल, खड़ी फसलों को कर रहे चट, दहशत में ग्रामीण

  •  
  • Publish Date - May 2, 2020 / 04:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

राजिम, छत्तीसगढ़। महासमुंद के बाद राजिम में हाथियों के आमद से हड़कंप मच गया है। 23 हाथियों का दल रावण गांव जा पहुंचा है। हाथियों के आमद की खबर लगते ही राजस्व और वन अमला मौके पर मौजूद है। हाथियों का दल महासमुंद के बम्हनी गांव से निकल पर आया है।

पढ़ें- अंबेडकर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव, अस्पताल अधीक्षक को दिए आवश्यक न…

पढ़ें- शासकीय कर्मचारियों ने फिर दिखाई संवेदनशीलता, सीएम रिलीफ फंड में दिय.

दल में दंतैल हाथियों के साथ उनके शावक भी मौजूद हैं। गांव में हाथियों के आ जाने से ग्रामीण दहशत में हैं। हाथियों खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों की इसकी इसकी सूचना पुलिस को दी।

पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से की बात…

पुलिस की सूचना पर पहुंची राजस्व और वन विभाग की टीम हाथियों को गांव से खदेड़ने की कोशिश में जुटी है। बताया जा रहा है हाथियों का दल अभनपुर के चंपारण तक पहुंच चुके हैं।