बच्चों से भरी स्कूल वेन गढ्ढे में ​गिरी, नशे की हालत में था ड्राइवर

बच्चों से भरी स्कूल वेन गढ्ढे में ​गिरी, नशे की हालत में था ड्राइवर

  •  
  • Publish Date - July 16, 2019 / 04:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

भिलाई। पाटन थाना क्षेत्र में एक स्कूली बच्चों से भरी वेन गड्ढे में गिर गई। इस घटना में कई बच्चों को चोटें आई, लेकिन उन्हे सकुशल निकला लिया गया है। और उनका उपचार पाटन अस्पताल में चल रहा है।

ये भी पढ़ें — आज भी जारी रहेगी अधिवक्ताओं की हड़ताल, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने की है हड़ताल की घोषणा

बताया जा रहा है कि स्कूल वेन का ड्राइवर नशे में था जिसके कारण अनियंत्रित होकर बस गढ्ढे में जा गिरी। इस घटना में बच्चों को मामूली चोटें आयी हैं। लेकिन नशे की हालत में वाहन चालक यदि ऐसे बच्चों को स्कूल ले जाएग और लाएगा तो बच्चे कैसे सुरक्षित रहेगें यह गंभीर सवाल पैदा हो गया है। यदि बच्चों के साथ कोई अनहोनी हो जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता?

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/4zKDB-aM1yM?list=PLHKKAjM3ii72I6iLnzZwjWD4jrL76RolX” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>