रायपुर: 9 वर्षीय मासूम को शराब पिलाकर किया बलात्कार | 9-year-old innocent raped by dunked man

रायपुर: 9 वर्षीय मासूम को शराब पिलाकर किया बलात्कार

रायपुर: 9 वर्षीय मासूम को शराब पिलाकर किया बलात्कार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: December 25, 2017 11:21 am IST

बेमेतरा। शराब के सुरूर ने एक बार फिर एक मासुम को हवस का बनाया शिकार, मासुम गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती, दिल को दहला देने वाली घटना वार्ड नम्बर 06 अटल आवास की है। नौ वर्षी मासुम अपनी तीन सहेलीयो के साथ मोहभठा जा रही थी, तभी लिफ्ट देने के नाम पर रघुवीर वर्मा तीनों को अपने निवास में ले गया, और दो बच्चो को 50-50 रूपए देकर दुसरे कमरे में बंद कर एक मासुम को जबरदस्ती शराब पीलाई और नशे के हालत में उसके साथ रेप किया।

महिला प्रोफेसर को शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करते थे प्रोफेसर….

किसी तरह दोनों मासुम बच्ची भाग कर घर पहुंची और परीजनों को जानकारी दी जिसके बाद परीजन सीधे अटल आवास पहुचे और वहां अपनी बेटी की हालत देख मासुम की मां बेहोश हो गई, आरोपी भीड़ देख फरार हो गया। जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से तत्काल मासुम बच्ची को जिला अस्पताल भेजा गया।

छग: सेक्स रैकेट, एक युवती के साथ तीन युवक गिरफ्तार

मासुम से रेप बात सुनकर जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता भी जिला अस्पताल पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। अस्पताल की सुचना पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी रघुवीर वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

वेब डेस्क, IBC24