नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर 9 मेला यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर

नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर 9 मेला यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर

  •  
  • Publish Date - March 20, 2019 / 03:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

बीजापुर। नक्सलियों ने बस्तर के बीजापुर थानाक्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट किया है। ब्लास्ट की चपेट में आकर मेला में शामिल होने जा रहे 9 यात्री घायल हो गए हैं। इनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि बीजापुर थानाक्षेत्र के पेद्दाकोडेपल में नक्सलियों के लगाए गए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर मेला में शामिल होने जा रहे 9 यात्री घायल हो गए हैं। ये यात्री दंतेवाड़ा में चल रहे फागुन मेला में शामिल होने कडेर से जा रहे थे। घायलों में 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि 5 की स्थिति सामान्य है।

यह भी पढ़ें : सिंथेटिक पनीर की फैक्ट्री पर कार्रवाई, कई क्विंटल नकली दूध से बनी सामग्री को किया नष्ट 

घायल सभी लोगों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। बता दें कि इससे पहले सोमवार को ही नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले जवानों पर हमला कर दिया था जिसमें 1 जवान शहीद हो गया था और 4 घायल हुए थे। गंभीर रुप से घायल हुए जवानों को इलाज के लिए रायपुर लाया गया था।