जबलपुर में IPS अधिकारी समेत 9 कोरोना मरीज आए सामने, छिंदवाड़ा में भी मिला एक मरीज, विदिशा हुआ कोरोना मुक्त

जबलपुर में IPS अधिकारी समेत 9 कोरोना मरीज आए सामने, छिंदवाड़ा में भी मिला एक मरीज, विदिशा हुआ कोरोना मुक्त

  •  
  • Publish Date - April 24, 2020 / 01:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

जबलपुर/ छिंदवाड़ा/ ​विदिशा । न्यायधानी जबलपुर में फिर से नए मरीज मिले हैं, जबलपुर में 9 नए कोरोना पॉ​जिटिव मरीज मिले हैं। इसके पहले भी आज यहां 3 नए ​मरीज मिले थे, इस प्रकार से देखा जाए तो जबलपुर में आज 12 मरीज नए मिले हैं, इनके साथ ही जिले में मरीजों की संख्या 43 हो गई है।

ये भी पढ़ें:कोरोना से निपटने सांसद राकेश सिंह ने अधिकारियों के साथ की बैठक, लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के तरीकों पर हुई चर्चा

वहीं आज मिले 12 मरीजों में एक आईपीएस अधिकारी भी शामिल है, कलेक्टर भरत यादव ने इस खबर की पुष्टि की है, साथ ही कलेक्टर भरत यादव ने कहा है कि लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। जल्द ही जबलपुर में कर्फ्यू लागू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, प्रदेश…

वहीं छिंदवाड़ा में भी एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, इसके साथ ही जिले में 5 पॉजिटिव मरीजों की संख्या हो गई है। इस खबर की पुष्टि ADM राजेश बाथम ने की है।

ये भी पढ़ें:कोरोना के खिलाफ जंग में डॉक्टरों की मेहनत को अक्षय …

इनके अलावा विदिशा से आज एक बड़ी राहत की खबर आयी है। यहां से 12 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। कलेक्टर डा पंकज जैन ने यह जानकारी दी है। ​इसी के साथ ही विदिशा जिले के सभी 13 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस प्रकार इस जिले में नए मरीज नही मिलने से जिले वासियों वे प्रशासन ने राहत की सांस ली है।