इंदौर में कोरोना के 84 नए पॉजिटिव मरीज मिले, 4 ने तोड़ा दम, जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 3,344

इंदौर में कोरोना के 84 नए पॉजिटिव मरीज मिले, 4 ने तोड़ा दम, जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 3,344

  •  
  • Publish Date - May 29, 2020 / 02:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर में रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। यहां 84 नए और मरीजों की पुष्टि की गई है। बीते 24 घंटे में 4 लोगों ने दम तोड़ा है।

पढ़ें- 1 जून से राजधानी से शताब्दी एक्सप्रेस सहित चलेंगी ये ट्रेनें, 48 ट्…

अब तक 126 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 3,344 पहुंच चुका है। सीएमएचओ ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर इसकी पुष्टि की है। 

पढ़ें- हाईकोर्ट ने खारिज की कोरोना मरीजों की पहचान उजागर करने की याचिका, 2…

मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या साढ़े सात हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। प्रदेश में सबसे गंभीर हालात इंदौर की है, यहां अब तक 3344 मरीजों की पुष्टि हुई है और 126 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 1555 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।

Read More: स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में आई कमी, रिकवरी रेट 54% पहुंचा

वहीं, राजधानी भोपाल की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। भोपाल में अब तक 1373 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 51 लोगों की मौत हो चुकी है और 879 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।