कैशियर से लूट मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के 8 आरोपी गिरफ्तार, शातिरों पर 16 केस हैं दर्ज, हथियार और पैसे जब्त

कैशियर से लूट मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के 8 आरोपी गिरफ्तार, शातिरों पर 16 केस हैं दर्ज, हथियार और पैसे जब्त

  •  
  • Publish Date - January 20, 2021 / 11:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

रायपुर,छत्तीसगढ़। रायपुर में कैशियर से लूट के मामले में पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया है।

पढ़ें- आशु बनकर अरशद कर रहा था युवती का यौन शोषण, नए कानून के तहत अब कार्रवाई की मांग

पढ़ें- विधायक से बदसलूकी पड़ गई भारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी…

मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के 8 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। शातिरों पर 16 लूट के मामले दर्ज हैं।

पढ़ें- महिला समूहों को बेहतर बाजार दिलाने शुरू होंगे ‘सीजी…

गिरफ्तार आरोपियों मे एक नाबालिग है। शातिरों पर दर्ज 16 लूट के मामले 1 रायपुर और 15 महासमुंद के हैं। शातिरों ने हाल ही में किसान से 49 हजार की लूट को अंजाम दिया था।

पढ़ें- आशु बनकर अरशद कर रहा था युवती का यौन शोषण, नए कानून…

गिरफ्तार सभी आरोपी ओडिशा के रहने वाले हैं, इनसे एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 11 मोबाइल, 3 चाकू, 44 हजार 800 नगद, 4 बाइक भी जब्त किए गए हैं। सायबर एवं कोमाखान थाना ने ये कार्रवाई की है।