रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज शाम 5 बजे से रविवार शाम पांच बजे तक यानि 72 घंटें का कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा। प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है, इस दौरान प्रशासन पूरी तरह से सख्ती बरतेगा। ऐसे में सभी नागरिकों को तीन दिनों तक घर में रहने की हिदायत दी गई है।
ये भी पढ़ें:इंदौर जिले में 586 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्या, मध्यप्रदेश में अब तक 987 मरीजों की पुष्टि
बता दें इसके पहले भी एक शनिवार रविवार यानि 48 घंटे का कंप्लीट लॉकडाउन किया गया था लेकिन पहली बार अब 72 घंटे का लॉकडाउन किया जा रहा है, इस दौरान सभी किराना और सब्जी व फल दुकानें भी बंद रहेंगी। इस लॉकडाउन से सिर्फ मेडिकल दुकानें और पेट्रोल पंप व दूध पार्लर को ही छूट दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: जबलपुर में मिला एक और कोरोना संक्रमित मरीज, अब कुल 13 पॉजिटिव मरीजो…
प्रशासन ने साफ किया है कि इस दौरान यदि लॉकडाउन तोड़ा जाता है तो उनके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। बगैर किसी ठोस कारण व सबूत के अनावश्यक रूप से घूमने वालों को खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: लॉक डाउन में फंसे दूसरे राज्यों के 7 हजार श्रमिकों के खाते में सरका…