पखांजुर/जगदलपुर। छतीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर सक्रिय 7 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में आत्म समर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 3 महिला नक्सली भी शामिल है।
समर्पण करने वाले नक्सलियों पर कुल 49 लाख का इनाम था। वहीं सर्चिंग पर निकले जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों के साथ मीटिंग किए जाने की सूचना मिलने पर डीआरजी के जवान दरभा थाना से निकले थे।
यह भी पढ़ें : वरूण गांधी का आरोप- अब तक 100 उद्योगपतियों के मुकाबले किसानों को सिर्फ 17 फीसदी आर्थिक मदद
दरभा थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि भडरीमऊ के जंगलों में जवानों को देखकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरु कर दी। लेकिन जवाबी कार्रवाई में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए। घटनास्थल से मौके से नक्सलियों के दैनिक उपयोगी सामान व विस्फोटक बरामद हुए हैं।