कोरिया। बीते 21 मई को जिले के भरतपुर के नायब तहसीलदार अशोक सिंह पर हमला करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि नायब तहसीलदार ने आरोपी को घूमते पाए जाने पर फटकार लगाई थी। जिसके बाद से बदला लेने की नीयत से तहसीलदार और दो आरक्षकों पर हमला किया था।
ये भी पढ़ें: चक्रवाती तूफान ‘यास’ का असर, रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, जानिए किन तारीखों में नहीं चलेंगी कौन सी ट्रेन
जनकपुर थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात के बाद से पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी थी। मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी कंजिया गांव के हैं। बता दें कि रात को हुई इस घटना में आरोपियों ने सड़क पर पहले तो पत्थर रखकर वाहन को रोका और फिर हमला कर दिया, जिसमें तहसीलदार समेत दो आरक्षकों को काफी चोटें आयी थी।
ये भी पढ़ें: चक्रवाती तूफान ‘यास’ मचा सकता है तबाही! PM मोदी ने …