63 पटवारियों का तबादला, ढाई साल से एक ही जगह पर पोस्टेड थे सभी, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

63 patwaris transferred, all were posted at the same place for two and a half years

  •  
  • Publish Date - November 24, 2021 / 10:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

पत्थलगांव, छत्तीसगढ़। जशपुर जिले में 63 पटवारियों का तबादला किया गया है। ढ़ाई साल से एक ही स्थान पर जमे रहने के बाद ये ट्रांसफर किया गया है।

पढ़ें- ‘हलाल फूड’ को लेकर जमकर बवाल.. टीम इंडिया के मेन्यू में किया गया है शामिल

ट्रांसफर आदेश में सबसे ज्यादा पत्थलगांव, बगीचा, कुनकुरी के पटवारी शामिल हैं। कलेक्टर ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

पढ़ें- लोकतंत्र पर संवाद, अमेरिका ने चीन-रूस को किया बाहर, 110 देशों को भेजा निमंत्रण