छत्तीसगढ़ में आज अब तक मिले 63 कोरोना पॉजिटिव मरीज, इन 7 जिलों में बढ़े मरीज, 628 हुई एक्टिव केस की संख्या

छत्तीसगढ़ में आज अब तक मिले 63 कोरोना पॉजिटिव मरीज, इन 7 जिलों में बढ़े मरीज, 628 हुई एक्टिव केस की संख्या

  •  
  • Publish Date - June 5, 2020 / 10:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

रायपुर। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के 7 जिलों में आज अब तक 63 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन नए मरीजों में कोरबा से 40, रायगढ़ से 13, बलौदाबाजार औऱ रायपुर से 3-3 मरीज मिले हैं। वहीं राजनांदगांव से 2, कोरिया और बलरामपुर से 1-1 मरीज सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें: रायपुर में फिर मिले तीन नए कोरोना मरीज, राजधानी में 20 पहुंचा एक्टिव मरीजों का आंकड़ा

बता दें कि कुछ देर पहले ही कोरबा से 40 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। इनमें कुदूरमाल सेंटर में 36, जटगा पाली में 2 और होटल हरी मंगलम में 2 और राजधानी रायपुर से तीन नए मरीज की पुष्टि हुई है। बता दें कि कल भी प्रदेश में 93 नए कोरोन मरीजों की पुष्टि हुई थी, जो अब तक प्रदेश में सर्वाधिक आंकड़ा है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 40 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, एक्टिव मरीजों की संख्य…

अब तक प्रदेश में कुल 834 कोरोना संक्रमितों की पु​ष्टि हुई है। इनमें से दो की मौत भी हो चुकी है।