भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से में बढ़ रही है। आज प्रदेश भर में 628 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 29217 हो गई। वहीं, अब तक 20343 मरीज ठीक हो चुके हैं।
Read More: कोरोना के कारण बंद बाजार खुलवाने पहुंचे विधायक समेत 13 कांग्रेस नेताओं पर मामला दर्ज, व्यापारी भी…
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 628 नए मरीज मिले। वहीं, राहत की खबर यह रही कि आज प्रदेशभर में 552 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज छुट्टी मिल गई। वहीं, आज प्रदेश में 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 830 लोगों की मौत हो चुकी है।
Read More: शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ नहीं दिए जाने के मामले में हाईकोर…
प्रदेश में 8044 मरीजों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। बता दें कि इंदौर में अब तक सबसे ज्यादा 7058 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इनसे 4758 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 1994 है।
Read More: शहर में रक्षाबंधन और बकरीद पर नहीं खुलेंगी दुकानें! जिला प्रशासन ने…
नोवल कोरोना वायरस बुलेटिन #COVID19
मीडिया बुलेटिन 28 जुलाई 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/W1ufhznfsz— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) July 28, 2020