छतरपुर, मध्यप्रदेश। छतरपुर में मासूम बच्चे के अपहरण कांड की गुत्थी पुलिस ने महज 12 घंटे में ही सुलझा ली है। घटना सिविल लाइन थाना इलाके के चौबे कालोनी की है, जंहा पर बुधवार की दोपहर 6 साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर परिजनों से 1 करोड़ की फिरौती फोन पर अपहरणकर्ताओं ने मांगकर पुलिस में हड़कंप और परिजनों में दहशत फैला दी थी।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आज 752 कोरोना मरीजों की पुष्टि, 6…
लेकिन घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए संदिग्धों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई।
पढ़ें- 2.5 लाख अन्नदाताओं को मिलेगा 750 करोड़ का बीमा क्लेम, इस राज्य सरका…
वहीं पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने घटना के बाद से ही मामला सुलझने तक थाना में अपना डेरा जमाकर मामले को सुलझाने में जुटे रहे और पुलिस अपनी सक्रियता और सूझ बूझ से 4 बजे मासूम तक पहुंची और मासूम को निवारी की पहाड़ी से सकुशल अपहरणकर्ताओं से रिहा करने में सफल रही।
पढ़ें- बीते 4 महीनों में करीब 2 करोड़ लोगों ने नौकरी गंवाई, बेरोजगारी और अ…
लेकिन आरोपी अपहरणकर्ता अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है चार लोगों ने इस अपहरण कांड को अंजाम दिया था। वहीं मासूम के मिलते परिजनों के चेहरे खिल गए और उन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया है।