अजय चौहान प्राइवेट लिमिटेड सहित छह बिल्डर्स को नोटिस, पीएम आवास योजना में गड़बड़ी का मामला

अजय चौहान प्राइवेट लिमिटेड सहित छह बिल्डर्स को नोटिस, पीएम आवास योजना में गड़बड़ी का मामला

अजय चौहान प्राइवेट लिमिटेड सहित छह बिल्डर्स को नोटिस, पीएम आवास योजना में गड़बड़ी का मामला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: December 20, 2018 9:06 am IST

भिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पीएम आवास के काम में अड़ंगा लगाने वाले 6 बिल्डर्स को भिलाई नगर निगम के आयुक्त ने नोटिस दे दिया है। इसमें अजय चौहान प्राइवेट लिमिटेड से लेकर आस्था बिल्डर्स, विल्टेक इंजीनियरिंग, वेद प्रकाश चोपड़ा, आरजी वाजपेयी और वंदे मातरम का नाम शामिल है। EWS की जमीन में रजिस्ट्री से लेकर विकास शुल्क की राशि में गड़बड़ी तक का आरोप है। दरअसल कुरुद में कॉलोनी विकसित करने के लिए 2011 में काम अलॉट किया गया था, लेकिन आज तक काम पूरा नहीं हुआ है। आयुक्त ने साफ कहा है कि अगर नोटिस का जवाब नहीं दिए तो सख्ती से कार्रवाई होगी।

पढ़ें- एयर कनेक्टिविटी देने की योजना को फिर लगे पंख, घरेलू विमान सेवा से जुड़ेंगे कई शहर

आयुक्त एसके सुंदरानी ने कॉलोनाइजर्स और डेवलपर्स को अंतिम पत्र जारी किया है। जिसमें कुरुद खसरा क्रमांक 1157, 1129/2, 1159/2 पर आवासीय कालोनी में विकास कार्य पूर्ण करने के संबंध में और आस्था डेव्हलपर्स एण्ड कालोनाईजर, पार्टनर दिनेश सवाई सेक्टर-4 भिलाई, मनीष राव सोलंकी वैशाली नगर भिलाई, निरुपा सहारे पति ताम्रध्वज शांति नगर, मोहम्मद साबिर अली आत्मज रसूल साह, शांति नगर भिलाई को नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा सूचना दी गई थी। आयुक्त ने नोटिस का जवाब नहीं आने पर सख्ती से कार्रवाई की बात कही है। 

 ⁠

 

 


लेखक के बारे में