मुंबई। मुंबई से हावड़ा की ओर जाने वाली समरसता सुपरफास्ट एक्सप्रेस डी रेल होते होते बाल बाल बची। दरअसल ट्रेन की चपेट में छह भैंस आ गई थी,मिली जानकारी के अनुसार जब सुपरफास्ट समरसत्ता एक्सप्रेस निकल रही थी उसी समय ट्रैक पर अचानक भैंसो का झुण्ड आ गया, ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया लेकिन छह भैंस ट्रेन की चपेट में आ गई थी, जिससे छह भैंसो की मौत हो गई दो भैंस ट्रेन के इंजिन में फंस गई थी,अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगने और ट्रेन के रुकने से यात्रियों में भी हड़कंप मच गया था,ट्रैन में भैंस फंसने की जानकारी मिलने पर रेलवे के आलाअधिकारी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। साथ ही डोंगरगढ़ से टेकनिकल टीम को बुलाकर ट्रेन की जांच की गई। वहीं इन्जिन में फंसी भैंसो को निकाला गया तथा ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन दो घंटे से ज्यादा समय तक खड़ी रही।
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
7 hours agoMP News : बीजेपी पूर्व विधायक के घर पर IT…
22 hours ago