5th 8th boards exam pattern: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल से 5वीं-8वीं की फिर से बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है। जिसे लेकर शक्षा विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली है। इस साल 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षा के पैटर्न में कई बदलाव हो हुए है। बोर्ड पैटर्न पर आयोजित होने वाली 5वीं-8वीं में इस बार से छात्र अपने हिसाब से भाषा का चयन कर सकते है।
ये भी पढ़ें- हिमाचल दौरे पर सीएम भूपेश बघेल, आज जारी करेंगे कांग्रेस का घोषणा पत्र
5th 8th boards: छात्रों के इस बार उनकी सुविधा के अनुसार हिंदी-इग्लिश के अलावा भी भाषा का चयन कर सकते है। जिसे लेकर राज्य शिक्षा केंद्र मे दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। छात्र फर्स्ट लैंग्वेज के रूप में उर्दू,पंजाबी और मराठी भी चुन सकते है। इसके अलावा थर्ड लैंग्वेज के रूप में जनरल हिंदी का चयन करना होगा।