इंदौर में कोरोना के 53 नए मामले और सामने आए, 1 ने तोड़ा दम, जिले में संक्रमितों की संख्या 1780

इंदौर में कोरोना के 53 नए मामले और सामने आए, 1 ने तोड़ा दम, जिले में संक्रमितों की संख्या 1780

  •  
  • Publish Date - May 9, 2020 / 03:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर में कोरोना के 53 नए मामले और सामने आए हैं। जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1780 हो गई है। वहीं एक मौत की भी पुष्टि की गई है।

पढ़ें- मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 हजार 341, बीते 24 घंटे में 89 नए मरीज मिले

इंदौर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 87 हो गई है। राहत की बात यह है कि इलाज के बाद अब तक 732 लोग ठीक होकर हो चुके है डिस्चार्ज हो चुके हैं।

पढ़ें- LPG गैस लेकर जा रही ट्रेन वैगन के टैंकर से रिसाव, हादसे से पहले किय…

बता दें मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तैंतीस सौ के पार पहुंच गया है। प्रदेश में कुल 3 हजार 341 कोरोना के केस हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 89 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि मौतों का आंकड़ा भी 200 पहुंच गया है, वहीं, 1 हजार 349 लोग इस महामारी का मुकाबला कर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।