छत्तीसगढ़ में 52 नए मरीज आए सामने, दिनभर में 84 कोरोना पॉजिटिव मिले, रायपुर में नए 15 मरीजों की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में 52 नए मरीज आए सामने, दिनभर में 84 कोरोना पॉजिटिव मिले, रायपुर में नए 15 मरीजों की पुष्टि

  •  
  • Publish Date - June 6, 2020 / 05:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज फिर से 52 नए मरीज सामने आए हैं, एम्स में ट्वीट कर यह जानकारी दी है। जिसके अनुसार कबीरधाम जिले से 28 मरीज, रायपुर से 11 मरीज, दुर्ग से 6 मरीज, रायगढ़ से 3 मरीज, मुंगेली से 2 मरीज, जशपुर से 1 और बिलासपुर से 1 मरीज सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फिर मिले 9 नए कोरोना मरीज, दिनभर में 32 नए मरीजों की पुष्टि, 669 हुई एक्टिव केस की

प्रदेश में आज 84 मरीज सामने आ चुके है, इसके पहले बलौदाबाजार से 14 मरीज,कोरबा से 10 मरीज, रायपुर से 4, कांकेर से 1, बिलासपुर से 2, सूरजपुर से 1 मरीज सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 15 IAS अफसरों के तबादले, बदले…

प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 721 हुई, अब तक कुल 984 कोरोना संक्रमितों की पु​ष्टि हो चुकी है। वहीं अब तक 259 मरीज पूरी तरह ठीक, अब तक 23 जिले में फैला कोरोना
आज कुल 22 मरीज डिस्चार्ज हुए। दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई।

ये भी पढ़ें: राजधानी में जर्जर पानी टंकी तोड़ते समय बड़ा हादसा, 1 मजदूर की मौत, …

जिलेवार नए मरीजों की संख्या इस प्रकार है —
कवर्धा- 28
रायपुर- 15
बलौदाबाजार- 14
कोरबा- 10
दुर्ग- 6
रायगढ़- 3
बिलासपुर- 3
मुंगेली- 2
जशपुर- 1
सूरजपुर- 1
कांकेर- 1