5 साल का नायब अली बना एसपी, SSP ने कुर्सी पर बैठाया और पूरी की प्रक्रिया.. देखिए

5 साल का नायब अली बना एसपी, SSP ने कुर्सी पर बैठाया और पूरी की प्रक्रिया.. देखिए

  •  
  • Publish Date - June 15, 2021 / 10:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। 5 साल के नायब अली को एक दिन का एसपी बनाया गया है। एसएसपी रायपुर ने अपनी कुर्सी में पांच साल के नायब को बैठाकर प्रक्रिया पूरी की।

पढ़ें- Belbottom Movie Release Date : अक्षय कुमार की ‘बेलब…

नायब सड्डू कॉलोनी का निवासी है। नायब के जन्मदिन पर ये तोहफा दिया गया है।

पढ़ें- अब घरों के अंदर मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं.. यहां के लिए आदेश जारी

पांच साल के मासूम को एसपी की कुर्सी में बैठाने का एक मकसद ये भी है कि पुलिस के प्रति लोगों में सहयोग और सुरक्षा की भावना आ सके। पुलिस के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ सके। 

पढ़ें- ‘लगान’ के 20 साल पूरे, ‘नेटफ्लिक्स इंडिया’ के यूट्…

अक्सर पुलिस का नाम लेने में ही लोगों में खौफ, डर और भय समा जाता है। लोगों में इसी तरह के डर और भय को दूर करने के लिए काम किया जा रहा है। ताकि पुलिस को भी लोगों का सहयोग मिलता रहा है।