सुकमा में 5 नक्सली गिरफ्तार, कासाराम IED ब्लास्ट की घटना में शामिल थे सभी, डिप्टी कमांडेंट विकास को मिली थी शहादत

सुकमा में 5 नक्सली गिरफ्तार, कासाराम IED ब्लास्ट की घटना में शामिल थे सभी, डिप्टी कमांडेंट विकास को मिली थी शहादत

  •  
  • Publish Date - December 26, 2020 / 12:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

सुकमा, छत्तीसगढ़। सुकमा के किस्टाराम इलाके से पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

पढ़ें- किसान आंदोलन के प्रदर्शन में लगा गोलगप्पे का लंगर, …

सभी 13 दिसंबर को कासाराम के पास IED ब्लास्ट की घटना में शामिल थे। आईईडी धमाके में कोबरा 208 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विकास शहीद हो गए थे।  

पढ़ें- यूके से रायपुर लौटे 5 लोग नहीं हो पा रहे ट्रेस,…

गिरफ्तार नक्सलियों के पास से IED बनाने का सामान भी बरामद किया गया है। कोबरा 208, सीआरपीएफ 212 और डीआरजी-एसटीएफ की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की है। एसपी केएल ध्रुव ने इसकी पुष्टि की है।