रायपुर। राजधानी के पांच IPS अफसर इंडक्शन कोर्स के लिए सिंगापुर जाएंगे। छत्तीसगढ़ पुलिस के आईपीएस अधिकारी शशिमोहन सिंह, राजेश कुकरेजा, विजय अग्रवाल, रामकृष्ण साहू और राजेश अग्रवाल प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर जाएंगे। ये सभी राज्य सरकार के 1997-98 बैच के IPS अफसर हैं।
पढ़ें- सोने के दाम में उछाल, गोल्ड की कीमत 38 हजार रूपए प्रति 10 ग्राम से पार.. देखिए
विदेश में ट्रेनिंग करने से पहले सभी अधिकारी हैदराबाद स्थित पुलिस अकादमी में करीब एक माह तक अध्ययन और सुरक्षा के मसले पर विशेष कार्यशाला में भी भाग लेंगे। ये सभी अधिकारी लगभग 45 दिन की ट्रेनिंग के पश्चात छत्तीसगढ़ में वापसी होगी।
पढ़ें- मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया रेड अलर्ट, इन 12 जिलों में जम…
शशिमोहन सिंह और राजेश कुकरेजा राज्य पुलिस सेवा के 1997 बैच के अफसर है जबकि, राजेश अग्रवाल विजय अग्रवाल और रामकृष्ण साहू 1998 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी है। इस सभी पांचों अधिकारियों को आईपीएस अवार्ड होने के बाद सरकार द्वारा प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है। करीब एक माह से अधिक सिंगापुर में प्रशिक्षण के बाद पांचों अधिकारी हैदराबाद से सिंगापुर के लिए रवाना होकर लगभग 10 दिन से अधिक सिंगापुर पुलिस के बीच प्रशिक्षण हासिल करने के बाद छत्तीसगढ़ में इनकी वापसी होगी। (Raipur News)
पढ़ें- करीब 15 घंटे लगातार बारिश से हालात खराब, शहर के कई कॉलोनियों में लो…
जम्मू के सड़कों पर डोभाल, लोगों के साथ खाया खाना