ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में फिर से 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 233 हो गई है।
ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में सामने आए 11 नए कोरोना मरीज, 904 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या
वहीं खरगोन जिले में भी 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन मरीजों में 12 साल की एक बच्ची भी शामिल है। इसके बाद अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 210 हो गई है।
ये भी पढ़ें: इंदौर में रिकवरी रेट 64%, CM शिवराज बोले- डॉक्टर्स …
वहीं आज राजधानी भोपाल में एक बार फिर बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। भोपाल में बुधवार को एक साथ 78 नए मामले सामने आए हैं। भोपाल के हॉटस्पॉट बने जहांगीराबाद से आज फिर 17 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसमें 1 ही परिवार के 16 लोग शामिल हैं। 108 एम्बुलेंस कॉल सेंटर के 13 कर्मचारियों की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। भोपाल के प्रियदर्शिनी नगर में पहली बार कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
ये भी पढ़ें: इंडोर स्टेडियम में बनाया जा रहा कोविड हॉस्पिटल, कोर…
बता दें कि मीडिया बुलेटिन के अनुसार कल देर शाम तक प्रदेश में 9 हजार 849 संक्रमितों की पुष्टि की गई थी। जिसके बाद इंदौर से 51 मरीज, भोपाल से 78 मरीज, नीमच से 10 मरीज, ग्वालियर और खरगोन से 10 मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा अन्य जगहों से भी मरीजों की पुष्टि हुई है।