छत्तीसगढ़ में कोरोना के 45 नए मरीज मिले, इन 7 जिलों में मिले पॉजिटिव केस, प्रदेश में 2655 पहुंची संक्रमितों की संख्या

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 45 नए मरीज मिले, इन 7 जिलों में मिले पॉजिटिव केस, प्रदेश में 2655 पहुंची संक्रमितों की संख्या

  •  
  • Publish Date - June 28, 2020 / 09:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 45 नए मरीज सामने आए हैं। इन मरीजों में राजनांदगांव से 16 मरीज, बिलासपुर और कवर्धा में 7-7 मरीज, रायपुर से 5 और दुर्ग से भी 5 मरीज सामने आए हैं। वहीं बलौदाबाजार से 4 मरीज मिले हैं। अब एक्टिव केस की संख्या 705 हो गई है। वहीं प्रदेश में अबतक 2655 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 25 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, राजनांदगांव से 16, दुर्ग- …

वहीं नारायणपुर जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। कुछ दिन पहले तमिलनाडु से युवक लौटा था लौटने के बाद से किया क्वारंटाइन गया था। जिसकी RT-PCR रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एसडीएम दिनेश नाग ने इसकी पुष्टि की है, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हो गई है। अब तक प्रदेश में 1937 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन 30 जून तक सीएम के आश्वासन पर करे…